बार्डर से छेड़छाड़ करने पर भारत यूएस और इजराइल की तरह कर सकता है पलटवार: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कर्नाटक के लोगों को ढेरों सौगात दिए हैं. उन्होंने बेंगलुरु में नृपतुंगा विश्वविद्यालय का शिलान्यास और बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. अमित शाह ने कहा कि आज देश को आजादी मिले 75 वर्ष हो गए हैं. सभी ने देश को बनाने में अपनी-अपनी दृष्टि से योगदान किया है. इस 75 वर्ष की यात्रा में देश ने काफी मंजिल पार कर आज हम यहां पर खड़े हैं.

अमित शाह ने आगे कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव ये 75वां वर्ष एक संकल्प लेने का वर्ष है. 75वें वर्ष में देश के 130 करोड़ लोग, जब 2047 में आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी, तब देश हर एक क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर हो ऐसा संकल्प लेना है. आज कर्नाटक पुलिस का एक कंसेप्ट लांच किया गया है. ये कंसेप्ट पूरे कर्नाटक में जब लांच हो जाएगा, तब पुलिस की सेवाओं को तेजी से गरीब से गरीब तक पहुंचाने का फायदा मिलेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत अपने बार्डर से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ यूएस और इजराइल की तरह ही पलटवार कर सकता है. इस दौरान उन्होंने पुलवामा आतंकवादी अटैक के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक की तरफ भी इशारा किया है. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को लचर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब पाक समर्थित आतंकवादी हमले करते थे तो भारत बयान जारी करता था, लेकिन पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद से चीजों में सुधार हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि पहले सिर्फ दो देश अमेरिका और इजराइल ही उनकी सीमाओं और सेना के साथ छेड़छाड़ होने पर जवाबी कार्रवाई करते थे, लेकिन अब पीएम मोदी की वजह से हमारा महान देश भारत भी इस समूह में शामिल हो गया है. शाह ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद उरी में 2016 में और पुलवामा में 2019 में आतंकी हमले हुए थे और हमने 10 दिन में पाक के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की. 

गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि इन सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का क्या प्रभाव पड़ा? मैं उन्हें बताता हूं कि इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है. अब विश्व जानता है कि कोई भी भारत की सीमा से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है, अन्यथा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here