भारत पहुंची स्पुतनिक-V की दूसरी खेप, रूसी राजदूत बोले- ये रशियन-इंडियन वैक्सीन

आज रूस द्वारा विकसित की गई स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची है. इस वैक्‍सीन की करीब डेढ़ लाख खुराक की खेप भारत को मिली हैं. जिसके बाद उम्‍मीद है कि इस वैक्‍सीन की खुराक जल्‍द ही बाजार में मिलनी शुरू हो जाएगी.

भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा कि स्पूतनिक-वी वैक्सीन का दूसरा बैच हैदराबाद में लैंड हो गया है. रूस के विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा की है कि ये कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है.

अब माना जा रहा है कि स्पुतनिक-वी वैक्‍सीन से भारत में चल रहे टीकाकरण के तीसरे फेज में काफी मदद मिलेगी और इससे कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग होगा. देश में ही बनी कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के बाद मॉस्को में गेमाले नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित स्पुतनिक-वी अब भारत में आपातकालीन उपयोग अनुमोदन प्राप्त करने वाली तीसरी कोविड-19 वैक्सीन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here