एशिया कप 2022 में फिर होगी भारत-पाकिस्तान में टक्कर

टी20 विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच काफी सालों बाद मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। बेहद ही शर्मनाक हार के बाद मौजूदा कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना भी हुई थी। विराट की कप्तानी में खेला जाने वाली यह आखिरी सीरीज थी। उसके बाद विराट ने कप्तानी छोड़ दी थी। अब भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में हैं। पिछली कई घरेलू सीरीज भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत चुका हैं। एशिया कप को भी भारत जीतने के इरादे से ही मैदान में उतरेगी। एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का सामना होगा। साल 2022 में होने वाले ऐशिया कप को लेकर घोषणा की गयी हैं। 

एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का ऐलान

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अपनी वार्षिक आम बैठक के बाद घोषणा की कि श्रीलंका 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। महाद्वीप की सभी पांच टेस्ट टीमें – भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका- टूर्नामेंट में भाग लेंगी, साथ ही एक और एशियाई टीम भी शामिल होगी जिसका फैसला 20 अगस्त से होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के बाद किया जाएगा। एसीसी ने अपनी एजीएम के बाद ट्वीट किया, “एशिया कप 2022 (टी20 प्रारूप) इस साल के अंत में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में होगा। इसके लिए क्वालीफायर 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे।”

 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में होगा एशिया कप

टूर्नामेंट जो आमतौर पर ODI और T20 प्रारूपों के बीच वैकल्पिक होता है, आखिरी बार 2018 में खेला गया था और भारत ने जीता था। COVID-19 महामारी ने 2020 संस्करण को स्थगित करने के लिए मजबूर किया था। श्रीलंका को 2020 संस्करण की मेजबानी करनी थी, लेकिन महामारी ने पहले इस आयोजन को 2021 तक धकेल दिया और अंत में 2022 में स्थानांतरित कर दिया। पाकिस्तान, जो मूल रूप से 2022 एशिया कप की मेजबानी करने वाले थे, के पास अब 2023 के लिए मेजबानी के अधिकार हैं।

भारत पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला

एशिया कप में मुख्य रूप से 5 टीमें हैं जिसमें पाकिस्तान और भारत भी शामिल है। अब दोनों कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच टक्कर होगी। महाद्वीप की सभी पांच टेस्ट टीमें – भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका – टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें एक और एशियाई टीम होगी जिसका फैसला 20 अगस्त से होने वाले वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के बाद होगा। एशिया कप 2022 (टी20 प्रारूप) का आयोजन श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जायेगा। इसके लिये क्वालीफायर 20 अगस्त 2022 के बाद खेले जायेंगे। टूर्नामेंट का पिछला चरण 2018 में खेला गया था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान को पहले 2022 एशिया कप की मेजबानी करनी थी, अब वह 2023 चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में जुड़ने वाली छठी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here