नई दिल्ली: आज सुबह Health Ministry of India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों की घोषणा कर दी गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 196 नए मामले, दैनिक पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से कम है. जबकि एक दिन पहले 227 नए मामले आए थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3424 थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,106 थी. वहीं, दो और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 530693 पर पहुंच गई थी. इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किया गया मौत का एक मामला शामिल थी. वहीं, महाराष्ट्र में वायरस से एक व्यक्ति की जान गई थी.
मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत थी, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई थी. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 27 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.