देशभर में कोरोना के एक दिन में 6,155 नए मरीज मिले

 भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है।

इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना 920 नए मामले, 3 की मौत 
महाराष्ट्र में पिले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 926 नये मामले दर्ज किए गए हैं और इस संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हुयी है। इसके साथ, राज्य इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 81,48,599 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 1,48,457 हो गई है। 

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुंबई में सबसे अधिक 276 नए मामले दर्ज किए गए। यह पिछले दिन की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। वह गोंदिया, कोल्हापुर और रायगढ़ जिलों में इस संक्रमण के कारण क्रमणश एक-एक मौत हुयी। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने की दर 98.12 फीसदी और मृत्यु दर 1.82 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here