पुर्तगाल में फायरिंग के बाद शहजाद भट्टी का दावा- ‘लॉरेंस ने भेजे थे गुंडे’

भारत के कुख्यात गैंगस्टर्स की गूँज अब विदेशों तक पहुँच गई है। हाल ही में पुर्तगाल में पहली बार भारतीय गैंगों के बीच गैंगवार देखने को मिली। इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर ली थी। उसने दावा किया कि रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर उसके आदमियों ने फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी जारी किया गया। इसके बाद एक और विवाद सामने आया है।

शहजाद भट्टी का दावा

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसके घर के बाहर हमला करने के लिए गुंडे भेजे। भट्टी ने एक वीडियो साझा किया जिसमें एक युवक उसके फ्लैट के बाहर खड़ा दिख रहा है। इसके बाद भट्टी खुद मौके पर पहुँचा और वीडियो रिकॉर्ड करते हुए लॉरेंस को खुली चुनौती दी। उसने कहा, “अगर खुद को बड़ा डॉन समझता है तो अपने गुंडों को दोबारा भेज। तुम बाकी लोगों के लिए गैंगस्टर हो, मेरे लिए नहीं।”

मूसेवाला का जिक्र और धमकी

शहजाद भट्टी ने धमकी देते हुए कहा कि वह कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं है जिसे चुपचाप निशाना बनाया जा सके। उसने चेतावनी दी कि अगर उसे नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। साथ ही, वीडियो में उसने 5 करोड़ रुपये की मांग भी रखी और पुर्तगाल की घटना का हवाला दिया।

दोस्ती से दुश्मनी तक

भट्टी और लॉरेंस की दुश्मनी का सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब 2024 में दोनों की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। इसमें लॉरेंस, भट्टी को ईद की बधाई दे रहा था। उस वक्त भट्टी ने इंटरव्यू में लॉरेंस को ‘भाई’ बताते हुए कहा था कि उसके लिए जान भी कुर्बान है। लेकिन थोड़े समय बाद लॉरेंस ने वीडियो जारी कर साफ किया कि शहजाद भारत का दुश्मन है और उससे उसका कोई संबंध नहीं है।

भट्टी और विवादित रिश्ते

टीवी इंटरव्यू में भट्टी ने यह भी दावा किया था कि उसने जीशान अख्तर को भारत से फरार होने में मदद की थी। जीशान वही आरोपी है जिसका नाम मुंबई पुलिस की चार्जशीट में दर्ज है और जो एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी नंबर दो है।

कौन है शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का चर्चित गैंगस्टर है जो सोशल मीडिया पर हथियारों और भड़काऊ वीडियो डालने के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि उसके तार पाकिस्तान के माफिया और अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। हाल ही में उसने अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी दी थी। पंजाब पुलिस पहले ही उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर चुकी है, क्योंकि वह भारत में ग्रेनेड हमलों की धमकी देता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here