नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर को हाल के वर्षों की सबसे अहम सैन्य कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस अभियान ने भारत की मजबूत वायु रक्षा क्षमताओं और तीनों सेनाओं के संयुक्त प्रयास को पूरी तरह प्रदर्शित किया।
एयर चीफ मार्शल ने दावा किया कि ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों—एफ-16 और जेफ-17—को मार गिराया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को हुए नुकसान में रडार, कमांड और नियंत्रण केंद्र, रनवे और हैंगर शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “हमने सबसे लंबी दूरी की कार्रवाई की, जो 300 किलोमीटर से अधिक दुश्मन क्षेत्र में हुई। हमारी सशक्त हवाई रक्षा प्रणाली ने स्थिति पूरी तरह पलट दी।”
एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि अभियान स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया और इसे तेजी से सफलतापूर्वक समाप्त किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों सेनाओं ने अब सुदर्शन चक्र वायु रक्षा प्रणाली पर काम शुरू कर दिया है।
सैन्य विश्लेषकों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल भारत की रणनीतिक हवाई क्षमताओं को साबित किया है बल्कि पड़ोसी देश के लिए भी एक स्पष्ट संदेश भेजा है।