वाराणसी में शुक्रवार शाम को अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारकर करीब 1 घंटे तक तलाशी ली गई। मगर, कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सूचना फर्जी निकली। इस घटना के बाद सभी फ्लाइट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुंबई से वाराणसी के लिए भरी थी उड़ान
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया, ”29 सितंबर की दोपहर अकासा एयरलाइंस के विमान ने मुंबई से वाराणसी के लिए उड़ान भरी। करीब 4 बजे अकासा एयर की फ्लाइट (संख्या-QP 1498) को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से एक इमरजेंसी अलर्ट मिला। इसमें एक अज्ञात ट्वीट के जरिए विमान में बम रखने और बम से उड़ाने का मैसेज था।

करीब 4 बजे अकासा एयर की फ्लाइट संख्या-QP 1498 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से एक इमरजेंसी अलर्ट मिला।
इसके बाद विमान के दोनों कैप्टन ने ATC से बात की। इमरजेंसी प्रोसिजर को फॉलो करते हुए सेप्रेट रनवे पर विमान को सुरक्षित उतारा गया। विमान के लैंड होते ही यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। इसके बाद CISF और बम निरोधक दस्ता टीम विमान में दाखिल हुई। अंदर गहनता से तलाशी ली गई।
करीब 1 घंटे तक चली तलाशी में विमान के अंदर से कोई भी विस्फोटक सामान नहीं मिला। जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दो घंटे की देरी से अकासा एयरलाइंस का विमान 80 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ।

विमान के दोनों कैप्टन ने ATC से बात की। इमरजेंसी प्रोसिजर को फॉलो करते हुए सेप्रेट रनवे पर विमान को सुरक्षित उतारा गया।
वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक ने बताया गया कि ट्वीट के जरिए मुंबई से वाराणसी फ्लाइट संख्या QP 1498 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। विमान में बम की सूचना तब मिली जब फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। तलाशी अभियान में यह सूचना झूठी निकली। सभी 84 यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से उतार दिया गया है।

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की सामान की तलाशी लेते CISF अधिकारी।
”वाराणसी एयरपोर्ट का नक्शा बदल दूंगा”: अफसर के फोन पर आई धमकी, नाम पूछा तो बोला- धमाके के बाद पता चलेगा

अफसर ने नाम पूछा तो बताया, मेरा नाम अभी नहीं कल धमाके के बाद पता चलेगा कि मैं कौन हूं। (फाइल फोटो)
वाराणसी एयरपोर्ट को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। शुक्रवार देर रात एक युवक ने एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन किया। बोला- बम से उड़ाकर एयरपोर्ट का नक्शा बदल देंगे। अफसर ने नाम पूछा तो बताया, मेरा नाम अभी नहीं कल धमाके के बाद पता चलेगा कि मैं कौन हूं।