रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि मध्य रेलवे जोन और दक्षिणी मध्य रेलवे जोन के तहत आने वाले महाराष्ट्र रेलवे के लिए 23,778 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह राशि यूपीए सरकार के समय किए गए आवंटन की तुलना में 20 गुना अधिक है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे अधिकारियों से बात करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न और आधुनिकीकरण किया जा रहा है. राज्य में अब तक 2,105 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए जा चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने रेलवे की सेफ्टी और ट्रैक सही करने के बारे में बताया कि देशभर में रेलवे में कुल 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें से 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये केवल सुरक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं. मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इसके अलावा, 700 से 800 करोड़ रुपये की लागत से नए ट्रैक बिछाए जाएंगे.

मुंबई में करीब 300 लोकल ट्रेनें चल रहीं

उन्होंने मुंबई में ट्रेनें के संचालन, रेलवे लाइन के कार्यों के विस्तार और स्टेशनों को अपग्रेड करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझी की. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि मुंबई में लगभग 300 लोकल ट्रेनें चल रही हैं. मुंबई सेंट्रल से बोरीवली तक छठी रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू होगा. केवल मुंबई में ही 16,400 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे की स्थिति

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टिविटी के लिए 10,440 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. केंद्र सरकार ने 2014 से असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1,824 किलोमीटर नई पटरियों का निर्माण किया है, जो श्रीलंका के पूरे रेल नेटवर्क से भी अधिक है. पिछले 10 सालों में पूर्वोत्तर में 146 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है. वैष्णव ने कहा, “74,972 करोड़ रुपये की लागत से 18 परियोजनाएं और 1,368 किलोमीटर नई पटरियां अभी चल रही हैं”.