थल सेना खरीदेगी 200 स्वदेशी प्रचंड हेलीकॉप्टर

दुर्गम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों की निगरानी के लिए भारतीय सेना स्वदेश निर्मित करीब 200 प्रचंड हेलीकॉप्टर को खरीदने की योजना बना रही है। ये हल्के उपयोगी व कॉम्बैट हेलीकॉप्टर होंगे। मंगलवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने इस बात की जानकारी दी। 

जनरल पांडे ने बताया, सेना अपने लड़ाकू हवाई विंग के लिए लगभग 95 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और 110 हल्के उपयोगी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) खरीदने की योजना बना रही है।

चीता व चेतक की जगह लेंगे प्रचंड 
थल सेनाअध्यक्ष ने बताया, सेना के चीता और चेतक हेलीकॉप्टर के पुराने बेड़े को प्रचंड हेलीकॉप्टर से बदलने पर विचार किया जा रहा है। एलसीएच प्रचंड में एकीकृत की जाने वाली हथियार प्रणालियों में से एक हेलिना मिसाइल होगी और उनका परीक्षण सफल रहा है।

काफी घातक है प्रचंड हेलीकॉप्टर 
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित, 5.8-टन दोहरे इंजन वाला प्रचंड हेलीकॉप्टर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दुश्मन के टैंक, बंकर, ड्रोन और अन्य संपत्ति को नष्ट करने में सक्षम है। हेलीकॉप्टर में दुश्मनों की रडार प्रणाली से बच निकलने की विशेषताएं हैं। इसके अलावा यह मजबूत कवच सुरक्षा और रात में हमला करने में भी सक्षम है। यह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में भी संचालन करने में पूरी तरह सक्षम है। 

हेलिना मिसाइल खरीदने की पहले ही मिल चुकी है मंजूरी 
40 हेलिना लांचर और मिसाइल की खरीद को रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) पहले ही मंजूरी दे चुकी है। इसके अलावा थल सेनाध्यक्ष ने बताया, अमेरिका से कुल छह अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप अगले साल की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है। 

महिलाओं को प्रेरित करने के लिए नौसेना का जागरूकता अभियान 
महिलाओं को नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अभियान मंगलवार को शुरू हुआ। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से नौसेना की इस कार रैली को रवाना किया। यह कार रैली 12 दिनों में 2,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और महिलाओं को नौसेना बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here