सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय में अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में एक पुल का निर्माण किया है। बीआरओ द्वारा बनाया गया ये पुल, जिसे बेली ब्रिज कहा जाता है, जिले की कोलोरिआंग-ली-हुरी रोड पर स्थित है। ये चीन के तिब्बत क्षेत्र की सीमा से लगा हुआ है।चीन की सीमा से सटे होने के कारण ये पुल रणनीतिक रूप से भी काफी ज्यादा महत्व रखता है। 

जानकारी के मुताबिक, ये पुल तीन जुलाई को एक भीषण बाढ़ के कारण छतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण तबसे यातायात प्रभावित चल रहा था। पुल को जल्दी से जल्दी बनाने के लिए कई नवीन तकनीकों का भी प्रयोग किया गया। 

जिसके बाद सीमा सड़क संगठन के तहत प्रोजेक्ट अरुणांक के कर्मचारियों ने रिकॉर्ड समय में पुल को बनाकर फिर से इसका शुभारंभ किया। प्रोजेक्ट अरुणांक के मुख्य अभियंता अनिरुद्ध एस कंवर ने मंगलवार को बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन सहित अन्य कठिन परिस्थितियों के कारण पुल को फिर से बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम था। पुल निर्माण के लिए सभी चुनौतियों को दूर करने के लिए नवीन तकनीकों का उपयोग किया गया था।

कंवर ने ये भी बताया कि ऑफिसर कमांडिंग (ओसी) रोशन और प्लाटून कमांडर मेजर मोहित के नेतृत्व में 119 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी (आरसीसी) की टीम ने भारी बारिश के बावजूद पुल को फिर से शुरू करके कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए सात दिनों तक चौबीसों घंटे काम किया।