बंगाल की हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार से बात की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली और हिंसा की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है. पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ है. इस दौरान हुई हिंसा में अब तक 11 लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि मारे गए लोगों में तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य, बीजेपी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एक-एक कार्यकर्ता और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. हिंसक झड़पों में कई लोग घायल भी हुए हैं. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में मतदान केंद्रों पर मतपेटियों को नष्ट किए जाने की खबरें हैं.