भारतीय जनता पार्टी ने अगले कुछ महीनों में राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। भाजपा ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी की घोषणा की है। भाजपा ने प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसके अलावा तेलंगाना में पूर्व केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव का प्रभार दिया गया है। तेलंगाना में संगठन महासचिव सुनील बंसल सह प्रभारी का कामकाज देखेंगे। मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र पटेल को दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है। बताते चलें कि इन चार राज्यों में साल के अंत तक विधानस चुनाव होने हैं।