कांग्रेस सांसद शशि थरूर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क मेयर जोहरान ममदानी की मुलाकात पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को इस संदेश से कुछ सीखने को मिलेगा।
थरूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि लोकतंत्र को चुनाव के दौरान अपनी बात रखने के लिए जोश से संघर्ष करना चाहिए, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद मतदाताओं के जनादेश का सम्मान करते हुए साझा हितों में सहयोग करना सीखना चाहिए। उन्होंने अमेरिका में हुए राजनीतिक साझेदारी के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि वे भारत में भी ऐसा ही देखना चाहते हैं और अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने थरूर की पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह याद दिलाने जैसा है कि कांग्रेस को व्यक्तिगत परिवार या झुकाव से ऊपर उठकर देश को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे और थरूर के खिलाफ फिर से कोई प्रतिक्रिया होगी।
कांग्रेस ने थरूर के बयानों से बनाई दूरी
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि शशि थरूर के बयान उनकी निजी राय हैं और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब थरूर के किसी बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला किया हो। पिछले महीनों में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने पर भी थरूर की पार्टी के भीतर आलोचना हुई थी। पार्टी ने कई बार कहा है कि थरूर की टिप्पणियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण के रूप में देखा जाना चाहिए।