सीबीआई रेड: भाजपा के सामने झुकने से इनकार किया, इसलिए परेशान कर रहे- फिरहाद हकीम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नागरिक निकाय भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम के परिसरों पर CBI ने तलाशी ली। इस बीच फिरहाद हकीम ने कहा कि मैं कोई चोर नहीं हूं। मैंने भाजपा के सामने झुकने से इनकार कर दिया है। इसलिए वह मुझे परेशान करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के मंत्री ने कहा कि CBI ने मेरे जरूरी दस्तावेज़ देखे। संपत्तियों की एक सूची वे ले गए हैं, मुझसे कोई पूछताछ नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि आज मेरे भाई का श्राद्ध था, लेकिन मैं वहां भी नहीं जा पाया, मैंने हमेशा से चेतला के लोगों के लिए काम किया है। नगर निगम के मेयर के रूप में मैंने अपना पूरा योगदान दिया, लेकिन मुझे और मेरे परिवार को आज परेशान किया जा रहा है। 25 वर्ष से मैं चेतला का पार्षद रहा, अगर एक व्यक्ति भी कह दे कि उन्होंने मुझे रिश्वत दी है तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा। क्या मैंने लोगों की सेवा करके पाप किया?

सीबीआई ने क्यों की छापेमारी?
छापेमारी पश्चिम बंगाल में नगर निकायों द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई। केंद्रीय जांच एजेंसियों का आरोप है कि 2014 से 2018 के बीच राज्य के विभिन्न नगर निकायों ने पैसों के एवज में लगभग 1,500 लोगों को अवैध रूप से नियुक्त किया था।

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में हकीम के आवास पर पहुंची। तलाशी शुरू होते ही हकीम के समर्थक उनके आवास के बाहर एकत्र हो गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

इन-इन जगहों पर हुई कार्रवाई
कोलकाता, कांचरापाड़ा, बैरकपुर, हलिसहर, दमदम, उत्तरी दमदम, कृष्णानगर, ताकी, कामरहाटी, चेतला, भवानीपुर व अन्य जगह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here