केंद्र सरकार ने डेढ़ दर्जन से अधिक नौकरशाहों (आईएएस) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के इन वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी फरमान के मुताबिक आरके सिंह भारत के नए रक्षा सचिव होंगे। फिलहाल वाणिज्य मंत्रालय में औद्योगिक नीति मामलों के सचिव आरके सिंह को रक्षा मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) बना दिया है।

किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

  • हैदराबाद कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी विवेक जोशी को वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है।
  • 1989 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी के श्रीनिवास को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।
  • कर्नाटक कैडर की वंदना गुरनानी को कैबिनेट सचिवालय में कोऑर्डिनेशन सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वंदना 1991 बैच की अधिकारी है।
  • ओडिशा कैडर के 1992 बैच के अधिकारी चंद्र शेखर कुमार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में विशेष सचिव बनाया गया है।
  • मध्य प्रदेश कैडर से आने वाली 1992 बैच की नौकरशाह नीलम शम्मी राव को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव बनाया गया है।
  • पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य मंत्रालय में नियुक्त किया गया है। अरुणाचल-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए बनाए गए कैडर AGMUT से आने वाली पुण्य सलिला 1993 बैच की अधिकारी हैं। उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी को वाणिज्य मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।
  • हैदराबाद कैडर की 1993 बैच की अधिकारी दीप्ति उमाशंकर को राष्ट्रपति भवन में ओएसडी नियुक्त किया गया है।
  • सुकृति लिखी, हैदराबाद कैडर की 1993 बैच की अधिकारी, को अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, इस्पात मंत्रालय को ओएसडी के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • महाराष्ट्र कैडर के 1993 बैच के आईएस अधिकारी संजीव कुमार को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।