चीन ने की भारत के साथ लद्दाख सीमा विवाद पर समझौते की पुष्टि

बीजिंग: चीन ने पुष्टि की है कि पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध समाप्त करने के लिए भारत के साथ समझौता हो गया है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, विवादित क्षेत्रों में सीमा गश्त पर चीन और भारत के बीच कथित समझौते के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने वर्तमान समझौते की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि चीन और भारत ने सीमा से संबंधित मुद्दों के बारे में कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से घनिष्ठ संचार बनाए रखा है।

लिन जियान ने कहा कि वर्तमान में, दोनों पक्ष प्रासंगिक मामलों पर एक समाधान पर पहुंच गए हैं, जिसे चीन सकारात्मक रूप से देखता है। प्रवक्ता ने कहा कि अगले चरण में, चीन समाधान योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए भारत के साथ काम करेगा।

भारत ने सोमवार को कहा कि वह चीन के साथ ईस्टर्न लद्दाख में LAC पर गतिरोध वाले बाकी पॉइंट्स पर गश्त के लिए एक समझौते पर सहमत हुआ है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘पिछले कई हफ्तों से भारतीय और चीनी राजनयिक तथा सैन्य वार्ताकार कई प्लैटफॉर्मों पर एक-दूसरे के साथ निकट संपर्क में हैं। इस चर्चा के परिणामस्वरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में LAC पर गश्त को लेकर सहमति बनी है। इस समझौते से सैनिकों की वापसी होगी और 2020 में उठे मुद्दों का समाधान होगा। हम इस पर अगला कदम उठाएंगे।’

सूत्रों के मुताबिक, सहमति इस पर बनी है कि देपसांग और डेमचॉक एरिया में जहां गश्त ब्लॉक है, वहां सैनिक पीछे हटेंगे और गश्त फिर से शुरू होगी। दोनों देशों की सेनाएं अपनी पुरानी पोजिशन पर लौट जाएंगी, जैसी अप्रैल 2020 से पहले थी। एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘हम 2020 वाली स्थिति पर पहुंच गए हैं। हम वहीं गश्त करेंगे, जहां 2020 में कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here