कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा बेलगावी विधानसभा से विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर हटाने की खबर को अफवाह बताया है. सावरकर की तस्वीर हटाने की अफवाह के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. बेलगावी विधानसभा में हर साल शीतकालीन सत्र आयोजित होता है, और यह अफवाह ऐसे समय में आई, जब 26-27 दिसंबर को कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक और रैली भी वहीं होनी है. 2022 में बीजेपी सरकार ने बेलगावी विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाई थी.