प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच गर्मजोशी भरा आदान-प्रदान देखा गया, जहां मोदी ने राष्ट्रपति लूला को गले लगाया और लूला ने मोदी की पीठ थपथपाई। शिखर सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी कई देशों के प्रमुखों से बातचीत में भी सक्रिय रहे।

पीएम मोदी ने वैश्विक विकास के नए मानक पेश किए

जी20 सम्मेलन में अपने भाषण में पीएम मोदी ने दुनिया के विकास मॉडल पर नए दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विकास मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से दूर रखा और प्रकृति का अत्यधिक दोहन बढ़ाया, जिसका प्रभाव विशेषकर अफ्रीकी देशों में दिखाई देता है।

मोदी ने तीन प्रमुख वैश्विक पहल प्रस्तुत की:

  1. ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी – दुनिया भर की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को एक सुरक्षित और उपयोगी मंच पर लाना।

  2. जी20-अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव – अफ्रीकी युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर तैयार करना।

  3. ड्रग-आंतक नेटवर्क से निपटने के लिए जी20 पहल – नशे और आतंकवाद के बीच संबंधों को तोड़ने और वित्तीय प्रवाहों को नियंत्रित करने के लिए संयुक्त प्रयास।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को ऐसे विकास मॉडल की जरूरत है जो प्रकृति के संतुलन को बनाए रखे और हर क्षेत्र, खासकर अफ्रीका जैसे उभरते महाद्वीप, को समान अवसर दे।

दक्षिण अफ्रीका में भव्य स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम

शुक्रवार को पीएम मोदी का दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। जोहानिसबर्ग स्थित होटल में भारतीय समुदाय ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने गणेश प्रार्थना और शांति मंत्र का पाठ किया, जबकि कलाकारों ने भारतीय लोक नृत्यों और भजनों के माध्यम से संस्कृति का परिचय दिया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इन प्रस्तुतियों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि भारतीय समुदाय ने अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखा है और यह देख कर गर्व हुआ। कार्यक्रम में देश के 11 राज्यों की सांस्कृतिक विविधता भी प्रदर्शित की गई।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम से द्विपक्षीय बैठक में सुरक्षा, व्यापार और निवेश पर चर्चा

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, आवश्यक खनिज, व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। बैठक में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष को मजबूत करने और हालिया घटनाओं पर विचार-विमर्श भी शामिल था।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने नैस्पर्स के चेयरमैन कूस बेकर से मुलाकात की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अर्थव्यवस्था पर संभावित निवेश के अवसरों पर चर्चा की। बेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की एआई और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरी जानकारी उन्हें प्रभावित करती है।