गुजरात में सूरत के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया है। जानकारी के मुताबिक, दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर गुजरात के सूरत से 27 किलोमीटर दूर किम स्टेशन पर पटरी से उतर गई।
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि दोपहर 3.32 बजे इंजन के बगल में गैर-यात्री कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए, जब ट्रेन (संख्या 19015) पोरबंदर जाने के लिए स्टेशन से निकल रही थी।
घटना में कोई भी हताहत नहीं- पीआरओ, पश्चिमी रेलवे
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, इस घटना में किसी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध होने के कारण मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है।
2024 में हुए कुछ रेल हादसे
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के जलपाईगुड़ी के पास हुए रेल हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। इसमें यात्री ट्रेन का गार्ड और मालगाड़ी का चालक भी शामिल था। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी भिड़ गई। यह टक्कर इतना भयानक था कि इंजन पर बोगियां चढ़ गई, कई बोगियां पटरी से भी उतर गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये ट्रेन हादसा 18 जुलाई 2024 को हुआ था। इस ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हुए थे। जबकि तमिलनाडु में 11 अक्तूबर को रात 8:50 बजे पेरंबूर से रवाना हुई ट्रेन बागमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। मामले में ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि एक तेज झटका लगने के बाद ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी। इस टक्कर में ट्रेन की कई बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। ऐसे तमाम छोटे-बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ था।