देश में कल दिवाली का जश्न मनाया जाएगा लेकिन उससे पहले ही तमाम जगहों पर दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं असम के तेजपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई हैं। ये कार्यक्रम तेजपुर के मेघना स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य जवानों के साथ फुलझड़ियां भी जलाई।
तेजपुर में दिवाली के मौके पर तमाम कार्यक्रम आयोजित
वहीं दिवाली के मौके पर तेजपुर के मेघना स्टेडियम में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत सेना के तमाम वरिष्ठ लुत्फ उठाया।

आपके बीच होना सौभाग्यशाली- राजनाथ सिंह
वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे दिवाली की पूर्व संध्या पर आप लोगों के बीच आने का अवसर मिला। आज मेरा तवांग में होना तय था। मेरा 'बड़ाखाना' भी तवांग में ही वहां के वीर जवानों के साथ होना तय था। लेकिन शायद भगवान को यह नहीं चाहिए था। वह चाहते थे कि मैं तेजपुर में वीर जवानों के साथ 'बड़ाखाना' में शामिल होऊं।
अपने परिवार के साथ मना रहा दिवाली- रक्षा मंत्री
सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, किसी भी त्योहार की खुशी परिवार के साथ मनाने पर और भी बढ़ जाती है। परिवार जितना बड़ा होता है, उतनी ही खुशी होती है। इसलिए, मैं अपने बड़े परिवार - अपने सशस्त्र बलों के परिवार के साथ दिवाली मनाने का प्रयास करता हूं। इसलिए, मैं इस साल दिवाली आपके साथ तेजपुर में मना रहा हूं।

LAC पर चीन के साथ समझौते का किया जिक्र
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आप जानते हैं कि LAC पर सीमा से संबंधित एक बड़ी घटना घटी है। लंबे समय से कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत चल रही थी ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके। एलएसी पर कुछ क्षेत्रों को लेकर भारत और चीन के बीच संघर्ष को हल करने के लिए हम सभी ने मिलकर काम किया है। हमारे प्रयासों के बाद, हम एलएसी पर जमीनी स्थिति को हल करने में आम सहमति पर पहुंचे हैं और हम इसमें सफल हुए हैं। यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है। मैं दृढ़ता से दावा कर सकता हूं कि हमने यह सफलता आपके साहस और अनुशासन के कारण हासिल की है। मैं यह कहना चाहूंगा कि चीन के साथ आपसी बातचीत इसलिए संभव हो पाई है क्योंकि आपकी वीरता को सभी ने महसूस किया है।

आप पर हर भारतीय को गर्व है- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र, जहां हम सभी आज एकत्र हुए हैं, सुरक्षा की दृष्टि से कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, यह पूरा क्षेत्र प्राकृतिक रूप से सुंदर, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम है। इसके बावजूद, जिस बहादुरी के साथ आप यहां हमारी सीमा की रक्षा कर रहे हैं, उससे हर भारतीय को गर्व होता है।