स्वतंत्रता दिवस से दूरी, टाइटलर की मौजूदगी पर बवाल- भाजपा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले पर आयोजित कार्यक्रम में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अनुपस्थिति और कांग्रेस कार्यालय में हुए समारोह में जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया।

चुघ ने कहा कि संभवतः यह पहली बार हुआ है जब किसी विपक्षी नेता ने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व का बहिष्कार किया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संवैधानिक मर्यादाओं को दरकिनार करना अपनी आदत बना लिया है।

भाजपा नेता ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में 1984 के सिख दंगों से जुड़े आरोपी जगदीश टाइटलर की उपस्थिति को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि टाइटलर को सम्मानपूर्वक बुलाकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अपनी असली सोच उजागर कर दी है, जो सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here