ईडी द्वारा अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैंक खातों को फ्रीज किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैंक खातों को फ्रीज किया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन खातों में कुल मिलाकर करीब 2 करोड़ रुपये मिले हैं।

अधिकारी ने कहा कि मुखर्जी की कई ‘मुखौटा कंपनियों’ के बैंक खातों पर भी ईडी की नजर है। हमें संदेह है कि इन खातों का उपयोग कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि मुखौटा कंपनियों के बैंक खातों को फ्रीज करने पर फैसला किया जाना बाकी है। हमने संबंधित अधिकारियों से इन बैंक खातों का विवरण मांगा है। इसके बाद हम अगली कार्रवाई का फैसला करेंगे।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी मुखर्जी से इस बारे में भी पूछताछ करेगी कि उनके इसके अलावा उनके अन्य बैंक खाते हैं या नहीं।

ईडी ने बताया कि मुखर्जी से यह जानने के लिए पूछताछ जारी रहेगी कि क्या उनके पास और बैंक खाते हैं। सूत्रों के अनुसार, चटर्जी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। सूत्रों ने ये भी बताया कि मुखर्जी और चटर्जी दोनों से सुबह से पूछताछ चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here