चुनावी स्टंट… आम बजट पर अभिषेक बनर्जी का हमला

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किये गये आम बजट को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बंगाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि बिहार में चुनाव हैं, इसलिए बजट को बिहार के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया है, जबकि बंगाल की उपेक्षा की गई है.

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल से चाहे जितने भी भाजपा सांसद दिल्ली आ जाएं, वंचित करने का खेल जारी है. और सब कुछ देखने के बावजूद बंगाल के भाजपा सांसद चुप हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें बजट से ज्यादा उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बंगाल से 18 सांसद भेजे, तब भी उन्होंने बंगाल को कुछ नहीं दिया. आज भी भाजपा के पास 12 सांसद हैं. फिर भी बंगाल को कुछ नहीं दिया गया, इसके बाद भी वे सांसद विरोध तक नहीं करेंगे.

लंबे समय से बंगाल को वंचित रखा गया

उन्होंने कहा कि बंगाल लंबे समय से वंचित रहा है. आज भी वंचित हैं, चूंकि इस साल बिहार में चुनाव हैं, इसलिए बिहार के लिए सब कुछ किया गया है. वे चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश करते हैं. वे आम, गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं करते हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एनडीए सरकार ने एक बार फिर जनता के प्रति अपनी घोर उपेक्षा को उजागर कर दिया है, तथा बजट में कल्याणवाद की नहीं, बल्कि राजनीतिक अवसरवाद की बू आती है. यह जन-केंद्रित बजट नहीं है – यह भाजपा की चुनावी मशीनरी को वित्तपोषित करने तथा उसके सहयोगियों को खुश करने के लिए बनाया गया एक चुनावी स्टंट है.

अभिषेक ने बजट को बताया चुनावी स्टंट

उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए यह बजट आर्थिक विश्वासघात से कम नहीं है. राज्य के लिए एक भी सार्थक वित्तीय आवंटन नहीं किया गया है. यह जानबूझकर की गई वित्तीय नाकेबंदी है, बंगाल के विकास को रोकने के लिए एक सोची-समझी चाल है.

उन्होंने कहा किसंदेश स्पष्ट है कि एनडीए सरकार को जनता की परवाह नहीं है – उसे केवल सत्ता की परवाह है. यह बांग्ला-विरोधी बजट एक बार फिर याद दिलाता है कि भाजपा के लिए बंगाल केवल एक राजनीतिक युद्धक्षेत्र है, न कि अपने उचित हक का हकदार राज्य. बंगाल की जनता इसे नहीं भूलेगी, बंगाल की जनता माफ नहीं करेगी.

सुकांत मजूमदार ने बजट को सराहा

हालांकि भाजपा का कहना है कि सबकुछ आम लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है. यह बजट आम जनता का बजट है. बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र के लिए भी बजट आवंटन में काफी वृद्धि की गई है. उन्होंने जमीनी स्तर पर भी काम करने की बात कही. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “आप भाजपा के कारण मकान नहीं दे रहे हैं.क्या आप भाजपा से परियोजनाएं उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here