तेलंगाना के मोहन नगर के एक होटल में लगी आग, 20 लोग फंसे, घायल हुआ दंपती

तेलंगाना के चैतन्यपुरी थाना क्षेत्र के मोहन नगर के एक होटल में आग लग गई। आग लगने के समय होटल में 20 लोग मौजूद थे। घटना में एक दंपती घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई मार्ग पर पहली बार चलाया एयरबस ए350
एयर इंडिया ने दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए नए एयरबस ए350-900 प्लेन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इन विमानों को एअर इंडिया की तरफ से पिछले दिनों खरीदा गया है। यह पहला मौका है जब इन्हें अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें भारत से दुबई के मार्ग पर एअर इंडिया ऐसी अकेली कंपनी है, जो ए350 विमान संचालित कर रही है। इन विमानों के शुरू होने पर दिल्ली और दुबई दोनों एयरपोर्ट पर खुशी मनाई गई। एयरपोर्ट पर मेहमानों को ए350 विमान की यादगार चीजें दी गईं।  

केरल सहकारी बैंक का जमा राशि देने से इनकार, पीड़ित ने की आत्महत्याकेरल सहकारी बैंक ने जमा राशि लौटाने से इन्कार करने पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि बैंक के इन्कार के बाद मरुथाथूर निवासी सोमसागरम ने जहर खा लिया था। वह बीते 19 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती था। प्राथमिकी के अनुसार, पेरुमपजूथूर सहकारी बैंक के अधिकारियों ने उसकी पांच लाख रुपये की जमा राशि देने से इन्कार कर दिया। वह अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए पैसे नहीं मिलने के कारण अवसाद में था और उसने जहर खा लिया।  

एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई मार्ग पर पहली बार चलाया एयरबस ए350
एयर इंडिया ने दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए नए एयरबस ए350-900 प्लेन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इन विमानों को एअर इंडिया की तरफ से पिछले दिनों खरीदा गया है। यह पहला मौका है जब इन्हें अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें भारत से दुबई के मार्ग पर एअर इंडिया ऐसी अकेली कंपनी है, जो ए350 विमान संचालित कर रही है। इन विमानों के शुरू होने पर दिल्ली और दुबई दोनों एयरपोर्ट पर खुशी मनाई गई। एयरपोर्ट पर मेहमानों को ए350 विमान की यादगार चीजें दी गईं।  

केरल सहकारी बैंक का जमा राशि देने से इनकार, पीड़ित ने की आत्महत्याकेरल सहकारी बैंक ने जमा राशि लौटाने से इन्कार करने पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि बैंक के इन्कार के बाद मरुथाथूर निवासी सोमसागरम ने जहर खा लिया था। वह बीते 19 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती था। प्राथमिकी के अनुसार, पेरुमपजूथूर सहकारी बैंक के अधिकारियों ने उसकी पांच लाख रुपये की जमा राशि देने से इन्कार कर दिया। वह अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए पैसे नहीं मिलने के कारण अवसाद में था और उसने जहर खा लिया।  

बांग्लादेश के 1,500 सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करेगा भारत
भारत अगले पांच वर्षों में बांग्लादेश के 1,500 सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करेगा। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव वी श्रीनिवास ने बृहस्पतिवार को कहा, इस संबंध में मौजूदा समझौता ज्ञापन (एमओयू) का जल्द आदान- प्रदान किया जाएगा। मौजूदा समझौते के विस्तार पर सहमति श्रीनिवास की अध्यक्षता में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल की 28-30 अप्रैल की बांग्लादेश यात्रा के दौरान बनी थी।

गुजरात : पार्सल खोलते ही धमाका, पिता-पुत्री की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले में ऑनलाइन ऑर्डर से आए एक पार्सल में धमाके से पिता- पुत्री की मौत हो गई, जबकि, दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं। मामला साबरकांठा के वडाली इलाके का है।

स्थानीय पुलिस थाने के उप-निरीक्षक जितेंद्र रबारी ने बताया कि फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि पार्सल में क्या था। हालांकि, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान होने की बात सामने आई है। मृतकों की पहचान जितेंद्र हीराभाई वंजारा और उनकी बेटी भूमिका वंजारा के रूप में हुई है। इसके अलावा 9 और 10 साल की दो बेटियां गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उनका हिमंतनगर सिविल अस्पताल में इलाज हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पार्सल में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान था, जैसे ही उसे खोला गया तो एक जोरदार विस्फोट हुआ। वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि पार्सल एक ऑटो रिक्शा वाला वहां पहुंचाकर गया था, जिसे वे नहीं जानते हैं। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि परिवार ने क्या सामान ऑर्डर किया था और पार्सल डिलीवरी करने वाला कौन था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here