एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि देश में मौजूदा खतरे के परिदृश्य को देखते हुए हमारे महत्वपूर्ण रणनीतिक और सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा हवाई प्लेटफार्मों के उपयोग से इंकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष ने एक बार फिर मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम की प्रभावशीलता पर ध्यान केंद्रित किया है, खासकर शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में।
क्या है मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम
बता दें कि कुछ महीने पहले ब्रिटेन यूक्रेन को मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम दिए थे। ये असल में स्टारस्ट्रीट मिसाइल हैं, जिसे एक ही इंसान बड़े आराम से दाग सकता है। इसकी वजह से कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों को मारकर गिराया जा सकता है। तोप, बख्तरबंद वाहन या हेलिकॉप्टर को पलभर में ध्वस्त किया जा सकता है। यूक्रेन की सेना ने हाल ही में इसी हथियार की मदद से रूसी हवाई हमलों को बाधित किया था।
रूस की सेना जब लड़ाकू विमान या हेलीकॉप्टर रडार से बचने के लिए काफी नीचे से उड़ते हैं तो तभी यूक्रेन की सेना को इस हथियार से उन्हें मार गिराने का मौका मिल जाता है।
ब्रिटेन के पास 1997 से मौजूद है ये डिफेंस सिस्टम
ब्रिटेन की सेना में स्टार स्ट्रीक मिसाइल से लैस मैन पोर्टेबल डिफेंस सिस्टम 1997 से मौजूद हैं। इसे 1980 में डिजाइन किया गया था। ब्रिटेन में अब तक इसके सात हजार पीस तैयार किए जा चुके हैं। यह मात्र 14 किलोग्राम वजन का होता है। इसकी लंबाई 4 फीट 7 इंच होती है।यानी उठाने, ढोने या चलाने में आसान होती है।
रक्षा मंत्रालय ने ऑडिट के लिए शीर्ष समिति का गठन किया
इस बीच रक्षा मंत्रालय ने एक शीर्ष समिति का गठन कर दिया है। इसका मकसद सैन्य बलों से जुड़ी पूंजीगत खरीद, रसद, इन्वेंट्री और संपत्ति के रखरखाव के प्रदर्शन और दक्षता ऑडिट करना होगा। रक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली समिति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंत्रालय के कामकाज के विभिन्न पहलुओं में आंतरिक निरीक्षण और जोखिम प्रबंधन ढांचे को मजबूत करने में समग्र सुधार के उपायों पर सलाह देगी। समिति में सेना के तीनों अंगों के उप प्रमुख, सचिव रक्षा (वित्त), एकीकृत स्टाफ कमेटी के प्रमुख, रक्षा लेखा महानियंत्रक और महानिदेशक (खरीद) और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रतिनिधि शामिल हैं। समिति का गठन सैन्य खरीद प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने और देश की समग्र युद्ध तैयारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के प्रयासों के बीच हुआ है