कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है.

राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. राहुल के साथ महिलाएं भी हैं. एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं.

एक महिला ने कहा कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किले मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है. सब्जी मंडी गिरी नगर की है.