बंगाल के दार्जिलिंग में पटरी से उतरी मालगाड़ी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रंगापानी में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले महीने 17 जून को एक मालगाड़ी कंचनजना एक्सप्रेस से टकरा गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले ओडिशा और महाराष्ट्र के पालघर में मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक दिन पहले ही हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 20 घायल हो गए थे।

यहीं पर हुआ था कंचनजंगा हादसा
दार्जिलिंग जिले में बुधवार एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह घटना जिले के रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास हुई। पिछले महीने इसी मार्ग पर एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इसी तरह की एक घटना में पिछले महीने 21 जुलाई को बंगाल के राणाघाट में सामने आई थी। तब वहां पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here