पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक गोपनीय चिट्ठी लिखी। उन्होंने यह चिट्ठी मृतक के माता-पिता से मिलने के बाद भेजी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने चिट्ठी लेने से मना कर दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इसे लेकर अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई। 

राज्यपाल ने मृतक डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात करने के बाद सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी। राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, "कल रात सीएम कार्यालय को एक गोपनीय चिट्ठी भेजी गई, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिय।" हालांकि, अधिकारी ने चिट्ठी में क्या था, इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा, "गुरुवार को इसी चिट्ठी को ईमेल किया गया, लेकिन सीएमओ की तरफ से इसे फिर से लेने से इनकार कर दिया।"

मृतक के माता-पिता से बात करने के बाद राज्यपाल ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री को एक गोपनीय चिट्ठी लिखूंगा। उन्होंने (मृतक के परिजन) मुझे कुछ बातें बताईं।" मंगलवार को राज्यपाल आनंद बोस ने मृतक के परिवार से दो बार फोन में बात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।

क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला।

शुक्रवार सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।