दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को बुधवार को जांच एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया। एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है।कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आयकर संवर्ग के 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी नवीन की नियुक्ति 'पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है।'

वहीं कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गोविंद मोहन (Govind Mohan) को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया है वो अजय भल्ला की जगह लेंगे, गोविंद मोहन इससे पहले संस्कृति मंत्रालय के सचिव के तौर पर कार्यरत थे, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त होने वाला है।

नवीन को नवंबर 2019 में ईडी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था

57 साल के नवीन को नवंबर 2019 में ईडी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था। पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने के बाद नवीन को ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था। अंतरराष्ट्रीय कराधान मामलों के विशेषज्ञ नवीन के ईडी का कार्यवाहक प्रमुख रहते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अलग-अलग धन शोधन मामलों में गिरफ्तारी हुईं।