कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गृह मंत्रालय ने दी Z प्लस सुरक्षा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से अर्धसैनिक बल वाली जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष को सीआरपीएफ की ये जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर मुहैया कराई गई है. सीआरपीएफ के कुल 58 कमांडो 24 घंटे मल्लिकार्जुन खरगे को सुरक्षा देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष को पूरे देश में Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी.

क्या होती है जेड प्लस सुरक्षा?

जेड प्लस सुरक्षा में आम तौर पर  55 जवान होते हैं, जिसनें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के कमांडो और  पुलिस के जवान शामिल होते हैं. सभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं. टीम का प्रत्येक सदस्य मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध कौशल में माहिर होता है. देश के करीब 40 वीआईपी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. 

मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा ऐसे समय बढ़ाई गई है जब लोकसभा चुनाव करीब है. खरगे विभिन्न रैलियों और कार्यक्रमों के माध्यम से बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. वह लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने गुरुवार (22 फरवरी) को अपने आधिकारिक X हैंडल से केंद्र को घेरते हुए उस पर जबरन वसूली और वित्तीय आतंकवाद के माध्यम से लोकतंत्र पर कब्जा करने का आरोप लगाया.

खरगे ने पोस्ट में लिखा, ”मोदी सरकार ने कांग्रेस को मिले चंदे में से ₹65 करोड़ ट्रांसफर करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों को धोखा दियाऔर इनकम टैक्स के जरिए इसे जब्त कर लिया. क्या बीजेपी ने कभी इनकम टैक्स भरा है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here