‘गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी’, हुगली हिंसा पर बोले बंगाल के राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी (30 मार्च) के दिन हुई हिंसा के ठीक 3 दिन बाद रविवार को हुगली में हिंसा की घटना सामने आई. इस बार भी शोभायात्रा के दौरान हिंसा के साथ-साथ उपद्रवियों ने आगजनी को अंजाम दिया. शोभायात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी ने किया था.

रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. उनके वहां से जाने के बाद वहां दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस घटना पर अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान आया है.

एक्शन लिया जाएगा

राज्यपाल ने कहा है कि गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जल्द से जल्द आरोपियों को खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी दोनों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

सरकार की नाकामी

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे सरकार की नाकामी बताया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में हिंदू डर के साए में जी रहे हैं. वहीं, टीएमसी ने इसे बीजेपी की सोची-समझी चाल बताया है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सुनियोजित तरीके से दंगा भड़काने का काम कर रही है.

सरकार गंभीर होती तो…

दिलीप घोष ने कहा,’मैं भी जुलूस में मौजूद था. मेरे सामने पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. हिंदुओं को डर है, उन पर फिर से हमला हो सकता है. अगर सरकार इस पर गंभीर होती तो आज यह घटना नहीं होती. राज्य की मुख्यमंत्री पहले ही कुछ लोगों को क्लीन चिट दे चुकी हैं. वह हिंदुओं पर ही आरोप लगा रही हैं. आज मेरी जान को खतरा था, मेरे सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से मुझे बचाया.’

टीएमसी का BJP पर हमला

टीएमसी सांसद शशि पांजा ने हिंसा के लिए दिलीप घोष और बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि वह हुगली में हुई हिंसा की निंदा करते हैं. रैली की अध्यक्षता दिलीप घोष ने की. वह अपने कट्टरपंथी और भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते हैं. यह वही पार्टी है, जो सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फोड़ में शामिल थी और हावड़ा की घटना में भी शामिल थी.

बंगाल नियंत्रण से बाहर

इस घटना पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ सुकांत मजूमदार का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि बंगाल नियंत्रण से बाहर हो रहा है. ममता बनर्जी दंगों पर काबू नहीं पा रही हैं. वह एक विशेष समुदाय की रक्षा कर रही है और हिंदुओं को निशाना बना रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here