तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवार श्रीनिवास रेड्डी के ठिकानों पर आयकर छापा

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवार पी श्रीनिवास रेड्डी के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली।  रेड्डी खम्मम जिले के पलेयर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि रेड्डी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे।

कांग्रेस नेता के समर्थकों ने खम्मम में तलाशी के विरोध में नारे लगाए। रेड्डी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया था कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियां उन्हें निशाना बनाकर छापेमारी कर सकती हैं।

रेड्डी ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से केंद्रीय एजेंसियां कांग्रेस नेताओं पर अपनी ‘तलाशी’ केंद्रित कर रही हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार और भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर ”हमलों” में मिलीभगत की।

रेड्डी ने कहा था, ‘मैं अपने सभी अनुयायियों से अनुरोध करता हूं कि वे कोई भी गतिविधि नहीं करें क्योंकि वे (केंद्रीय एजेंसियां) मुझे और मेरी कंपनियों को भी परेशान कर सकती हैं।’ पिछले हफ्ते आयकर अधिकारियों ने महेश्वरम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मी रेड्डी और बडांगपेट नगर निगम के मेयर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के आवासों की तलाशी ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here