मोबाइल फोन और इंटरनेट की लत लोगों को लपेटे में ले रही है. इस मामले में भारतीयों का हिस्सा बढ़ चढ़कर शामिल है. एक रिपोर्ट के अनुसार हर दिन भारतीय एवरेज तौर पर 6 घंटे 45 मिनट का समय ऑनलाइन बिताते हैं. जबकि ग्लोबल यूजर्स औसतन 6.40 घंटे का समय ऑनलाइन बिताते हैं. यानी इंडियन यूजर्स का एवरेज ज्यादा है.

इतना ही नहीं ऐप डाउनलोड करने में भी भारतीयों ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. रिजर्व बैंक की तरफ से 2023-24 के लिए जारी की गई करेंसी और फाइनेंस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल (2023 में) भारतीयों ने 2600 करोड़ बार ऐप डाउनलोड किए हैं. भारत टेलिकॉम और इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है.

मोबाइल डाउनलोड स्पीड 82 गुना बढ़ी

बीते सालों में एवरेज मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 82 गुना बढ़ गई है. साल 2014 में मोबाइल डाउनलोड स्पीड 1.3mbps थी, वहीं अब ये बढ़कर 107 mbps हो चुकी है. इस बीच 5जी सर्विस भी आई है, जिसके कार स्पीड में इजाफा हुआ है.

भारत का नाम अब उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जिनकी आबादी का बड़ा हिस्सा डिजिटली कनेक्टेड है. मोबाइल की मदद से देशभर की कनेक्टिविटी, कम्युनिकेशन नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़े डिवाइस इसकी बड़ी वजह हैं. इसके अलावा भारत में डेटा स्टोरेज और कम्प्यूटिंग का सस्ता और आसानी से उपलब्ध होना भी खास वजह में शामिल है.

UPI यूजर्स की संख्या बढ़ी

इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादा होने के कारण डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है. देशभर में करीब 42.1 करोड़ यूनिक यूजर्स हैं, जो UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा 138 करोड़ लोग आधार कार्ड होल्डर हैं.

भारत में 116.5 करोड़ लोगों के पास फोन है, 75 करोड़ यूजर्स के पास स्मार्टफोन और 95.4 करोड़ यूजर्स के पास इंटरनेट कनेक्शन है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या 46.7 करोड़ है. इस बीच कई ऐसे लोग भी हैं जो एक से अधिक फोन और सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं.