गुजरात चुनाव के शंखनाद से पहले ही बीजेपी एक्शन में आ गयी है. पार्टी की ओर ले लगातर दौरे हो रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात दौरे पर हैं. जेपी नड्डा बीजेपी के मिशन गुजरात को धार देने और पार्टी का प्रचार अभियान को और तेज करने आज यानी बुधवार को गौरव यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में नड्डा ने महेसाणा में गुजरात गौरव यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर भूपेंद्र पटेल समेत कई और नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.