मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को फरार ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। कैलाश को भारत में नशीले पदार्थों के सबसे बड़े सप्लायर के तौर पर जाना जाता है और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही है। कैलास राजपूत के फरार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से भी संबंधों की बात सामने आ चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, कमल भारत में रहकर अपने भाई की तरफ से नशीले पदार्थों का कारोबार संभालता है। उस पर कीटामाइन ड्रग को कार्गो प्लेन में छिपाकर ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन भेजने की कोशिश से जुड़े एक मामले में शामिल होने का आरोप है। मुंबई क्राइम ब्रांच के उगाही-रोधी विभाग ने (एंटी-एक्सटॉर्शन सेल) ने इसी साल मार्च में इस मामले में बड़ी जब्ती की थी।
कमल राजपूत पर हुई कार्रवाई इस केस में नौवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले मई में मुंबई पुलिस ने मामले में अली असगर शिराजी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने कमल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि वह देश से न निकल पाए।
बताया गया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने कमल को वसई इलाके से गिरफ्तार किा और उसे कोर्ट में पेश कर दिया। इसके बाद अदालत ने कमल राजपूत को 30 सितंबर तक के लिए पुलिस की कस्टडी में भेज दिया।