अभी सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि दूसरी तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली है. मान जा रहा है कि पाकिस्तान से कपिल शर्मा को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. कपिल के अलावा सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं. मिली जनाकारी के अनुसार ‘विष्णु’ नाम के आदमी का ईमेल आया है, जिन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि वो सभी सितारों की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं.