कर्नाटक: विधायक रेणुकाचार्य के भतीजे का शव मिला, 5 दिन से था लापता

 कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री  बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के राजनीतिक सचिव और होन्नाली (Honnali) विधायक रेणुकाचार्य (Renukacharya) का भतीजा चंद्रशेखर (Chandrashekar) पिछले कई दिनों से लापता था. गुरुवार, 3 नवंबर 2022 को चंद्रशेखर होन्नाली की एक नहर में अपनी कार में मृत पाया गया. कार से शव बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जाएगी. मौके पर फॉरेंसिक और विशेषज्ञ टीम मौजूद है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो होन्नाली विधायक रेणुकाचार्य के भतीजे चंद्रशेखर के शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. इस दुखद घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बस्वराज बोम्मई ने कहा कि ‘ये मेरे लिए सदमा है. मैं रेणुकाचार्य और उनके परिवार से इस बारे में बात करूंगा कि वह इस घटना के बारे में क्या कहना चाहते हैं. हम इसकी गहन जांच करेंगे. एसपी ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here