राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के पूर्व राज्य सचिव सीए रऊफ को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। 
रऊफ को केरल के पलक्कड़ जिले में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। केंद्र सरकार द्वारा PFI पर प्रतिबंध लगाने के बाद से वह फरार थे। 

https://twitter.com/ANI/status/1585844963387969537?s=20&t=gBqfVMVBIr8yYduJoPoyJQ