केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में एएसआई रैंक के पुलिस अधिकारी अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ परीक्षण करने की अनुमति मिल गई है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, इस परीक्षण का आदेश हाल ही में जारी किया गया है और इसे जल्द आयोजित किया जाएगा। इस बीच, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पॉलीग्राफ परीक्षण पूरा कर लिया है। संदीप घोष का परीक्षण इस जांच में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें उनकी भूमिका और संलिप्तता का मूल्यांकन किया जाएगा। 

क्या है मामला?
बता दें कि हत्या की घटना के खिलाफ देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को महिला डॉक्टर का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इस घटना के संबंध में आरोपी संजय रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इसके अगले दिन सीबीआई ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली। कोर्ट ने निर्देश पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य समेत पांच का पॉलीग्राफ परीक्षण कराया गया था।