नूपुर शर्मा को गिरफ्तार होने दें और कानून को अपना काम करने दें: ओवैसी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आज भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को कड़ी फटकार लगाते हुए पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ टिप्पणी को लेकर देश से माफी मांगने को कहा है. इस पर ऑल इंडिया मस्जिद-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के जज के जो भी आब्जर्वेशन थे उसको लेकर मैं पीएम मोदी से मांग के साथ-साथ अपील भी करता हूं कि वो नूपुर शर्मा को बचाने से रोंके. वो और उनकी सरकार नूपुर शर्मा को बचा रही है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून को अपना काम करने दें. ये ठीक नहीं हो रहा है, ये गलत हो रहा है. क्योंकि अगर आप सुप्रीम कोर्ट के जज की टिप्पणी सुनेंगे तो उन्होंने कहा है कि नूपुर शर्मा की शिकायत पर किसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नूपुर शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? दिल्ली पुलिस तो केंद्र के अंडर है. बीजेपी और केंद्र सरकार नूपुर शर्मा को बचा रही है. आपने एक पुराने मामले में जुबैर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया, ऐसा क्यों? क्या वो परी हैं? 

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. आखिर दिल्ली पुलिस एकतरफा कार्रवाई कब तक करेगी. दिल्ली पुलिस को नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी कानून का उल्लघंन करता उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ये सरकार एक ही आंख से देख रही है. सुप्रीम कोर्ट के जज ने जो कहा उसको लेकर बीजेपी वालों से सवाल होने चाहिए.

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

बता दें कि, पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को राहत देने से इनकार कर दिया और कड़ी फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उदयपुर समेत पूरे देश में जो हो रहा है उसके लिए नूपुर जिम्मेदार हैं. उनकी हल्की जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी. 

कन्‍हैया लाल की हत्‍या के लिए राजस्‍थान सरकार को ठहराया जिम्‍मेदार

ओवैसी ने उदयपुर में कन्‍हैया लाल की हत्‍या के लिए राजस्‍थान सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कन्‍हैया लाल ने तो शिकायत दी थी कि उसकी जान को खतरा है और उसे सुरक्षा चाहिए. ये तो राजस्‍थान की सरकार की गलती है. उनको सुरक्षा देनी चाहिए थी. अगर राजस्‍थान की पुलिस समय रहते हरकत करती तो कन्‍हैया लाल आज जिंदा होते. आज हम जेनोसाइड की तरफ जा रहे हैं, देश की सरकार को इस बारे में सोचना होगा. 

केरल के राज्यपाल पर भी साधा निशाना
 
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) के बयान पर ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि वे अपने राजनीतिक करियर को बढ़ाने को लेकर अनाप शनाप बयान देते रहते हैं, चापलूसी करते रहते हैं. वो केरल के राज्यपाल हैं तो वहां के किसी मदरसे में चले जाएं और किताबों में से निकालें जहां इस तरह की तालीम दी जाती है. उन्हें अपने राजनीतिक करियर को बढ़ाने के लिए मदरसों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बता दें कि, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा था कि हमारे बच्चों को ईशनिंदा करने वालों के सिर कलम करने के बारे में पढ़ाया जाता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here