कूचबिहार में मतपेटी लेकर भागा शख्स, प्रशासन पर खड़े हुए सवाल

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक अज्ञात व्यक्ति मतपेटी लेकर भाग गया। पंचायत चुनाव चुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा है। इस घटना ने राज्य में पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कूचबिहार जिले के दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने एक मतपेटी में आग लगा दी। दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी।

मतदान चल रहा है

पश्चिम बंगाल में एक चरण में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। 22 जिला परिषदों, 9,730 पंचायत समितियों और 63,239 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों के लिए स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए लगभग 5.67 करोड़ मतदाताओं द्वारा वोट डालने की संभावना है। पश्चिम बंगाल में 341 ग्राम पंचायतें हैं जबकि ग्राम पंचायत चुनाव केंद्रों की संख्या 58,594 है। ग्राम पंचायत स्तर पर 63,239 सीटें, पंचायत समिति स्तर पर 9730 और जिला परिषद स्तर पर 928 सीटें हैं। 2018 में टीएमसी ने पंचायत चुनावों में 34 प्रतिशत सीटों के साथ निर्विरोध जीत हासिल की थी, जिसमें हिंसा भी देखी गई थी।

हिंसा में नौ लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है और राज्य में शुक्रवार रात से लेकर अब तक हुई चुनाव संबंधी हिंसा में नौ लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच सदस्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थक शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, हिंसक झड़पों में कई लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा, कम से कम दो मतदान केंद्रों पर मतपेटियों को नष्ट कर दिया गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के राज में पश्चिम बंगाल लोकतंत्र में हिंसा का दुखद उदाहरण बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here