पी चिदंबरम की पोस्ट से मणिपुर कांग्रेस में नाराजगी, खरगे को लिखा पत्र

देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम इन दिनों चर्चा में चल रहें हैं। हाल ही में मणिपुर को लेकर किया गया उनका पोस्ट मणिपुर कांग्रेस के नेताओं की नाराजगी का कारण बना हुआ है। इसी सिलसिले में मणिपुर कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के विवादास्पद पोस्ट की निंदी की है। इसके साथ ही राज्य कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।  

खरगे को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगरे को लिखे पत्र में कहा गया कि हम मणिपुर संकट के बारे में चिदंबरम के पोस्ट की पूर्ण रूप से निंदा करते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने राज्य की एकता और अखंडता के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता को  दोहराते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एक नजर चिदंबरम के बयान पर
बता दें कि मणिपुर में बढ़ते हिंसा के बीच वरिष्ठ कांग्रेस पी चिदंबरम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि मैतेयी, कुकी-जो और नगा एक राज्य में तभी साथ रह सकते हैं जब उनके पास क्षेत्रीय स्वायत्तता हो। पूर्व वित्त मंत्री के पोस्ट पर मणिपुर कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने विरोध जताया।

उन्होंने कहा कि जब हमने उनका पोस्ट देखा मैने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बयान चिदंबरम की निजी राय हो सकती है लेकिन इससे राज्य में बहुत गलतफहमी पैदा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here