मणिपुर के टेंग्नोपाल जिला अधिकारी ने भारत-म्यांमार सीमावर्ती क्षेत्र मोरेह में रोजाना कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट रद्द कर दी है। टेंग्नोपाल के जिला मजिस्ट्रेट किशन कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘भीड़ के एकत्रित होने की संभावनाओं को देखते हुए दवाओं और भोजन सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद की सुविधा प्रदान करने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दैनिक कर्फ्यू छूट “अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है।’
हालांकि, बाकी अन्य जिलों में सुबह के छह से लेकर शाम के पांच बजे तक कर्फ्यू में छूट जारी रहेगा। यह आदेश कानून एवं व्यवस्था लागू करने में शामिल सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा।
सोमवार को भीड़ कुकी-बहुल शहर में एकत्र हुए और मैतेई समुदाय द्वारा उपयोग में किए जाने वाले जगहों को साफ करना शुरू किया, जिससे उन जगहों का इस्तेमाल किया जा सकें। हालांकि, सुरक्षाबलों ने हस्तक्षेप किया, जिससे तनाव और विवाद पैदा हो गया।