मणिपुर में जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. पांच लोग घायल हुए हैं. विवाद में मारे गए लोगों में मणिपुर राइफल्स का एक जवान भी है. वो ड्यूटी पर तैनात था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में निषेधाज्ञा (धारा-163) लागू कर दी गई है. शहर में एक दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी.
स्वच्छता अभियान के तहत उखरुल शहर में एक भूखंड की सफाई होनी थी. इसको लेकर बुधवार को दो समूह आमने-सामने आ गए. इनके बीच गोलीबारी हुई. इसमें ड्यूटी पर तैनात मणिपुर राइफल्स के एक कर्मी सहित 3 लोगों की मौत हो गई. इस विवाद को लेकर अधिकारियों ने बताया है कि दोनों पक्ष नगा समुदाय से हैं. अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.
दोनों पक्षों का दावा है कि जमीन उनकी है
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का दावा है कि जमीन उनकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है. मृतकों की पहचान वॉरिनमी थुमरा, सिलास जिंगखाई और रीलीवुंग होंग्रे के रूप में हुई है. थुमरा मणिपुर राइफल्स का जवान था. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे वहां तैनात किया गया था.
ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील
उन्होंने बताया कि इस विवाद में जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से दो का इंफाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है. अन्य तीन लोगों को उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही बातचीत से मुद्दे को सुलझाने की अपील की है.उप मंडल के मजिस्ट्रेट ने कहा है कि इस तरह की गड़बड़ी से शांति उल्लंघन हो सकता है. इसको देखते हुए बीएनएसएस की धारा-163 लागू कर दी गई है.
उधर, मणिपुर पुलिस ने बुधवार को पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया. संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफिला उपलब्ध कराया गया. मणिपुर के अलग-अलग जिलों में 110 चेकपॉइंट बनाए गए हैं.