आजकल स्मार्टफोन में आग लगने और ब्लास्ट होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में मोबाइल पर वीडियो देखते समय ब्लास्ट से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई थी। अब केरल में युवक की जेब में मोबाइल ब्लास्ट का मामला सामने आया है। विस्फोट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना केरल के कोझिकोड की बताई जा रही है।
ये है पूरा मामला
युवक की पहचान भारतीय रेलवे में संविदा कर्मचारी हरिस रहमान के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह सात बजे उस समय हुई जब वह अपने कार्यालय पहुंचा था। वह फोन अपने जींस की जेब में रख रहा था कि अचानक उसमें विस्फोट हो गया। उसकी जींस में आग लग गई और उसकी जांघों और निचले पैर में चोटें आईं हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने यह फोन दो साल पहले खरीदा था। फोन या बैटरी के साथ कोई अन्य समस्या नहीं थी। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। हरिस ने मोबाइल फोन कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
त्रिशूर में आठ साल की बच्ची की हुई थी मौत
बता दें कि पिछले महीने त्रिशूर में मोबाइल फोन फटने से आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी। हादसा उस समय हुआ था जब एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक आठ वर्षीय छात्रा मोबाइल पर वीडियो देख रही थी। फोन बच्ची के हाथ में जोरदार धमाके से फटा और बच्ची की मौत हो गई।
ये है बचाव का तरीका
अगर आप फोन को चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का यूज कर रहे हैं तो इसे तुरंत बंद कर करें। यह स्मार्टफोन की बैटरी को तो खराब करता ही है साथ ही बैटरी ब्लास्ट का प्रमुख कारण भी बन सकता है। फोन के ज्यादा हीट होने पर इसे तुरंत बंद कर दें या अपने से दूर रखें। फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल न करें और इसे लोकल चार्जर से कभी भी चार्ज न करें।दरअसल, लोकल चार्जर में फोन चार्ज करने पर पावर का फ्लो कम-ज्यादा होता रहता है, जो स्मार्टफोन की बैटरी पर दबाव बनाता है और फोन जरूरत से ज्यादा हीट होता है। कई बार अधिक दबाव से बैटरी ब्लास्ट तक हो जाती है। ऐसे में फोन को चार्ज करने के लिए सिर्फ फोन के ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।