विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को कर्नाटक के रामानगर में थे। इस दौरान उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भाग लिया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में कहा, वह सामाजिक न्याय और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि कोई भी पीछे न रहे। उन्होंने कहा, दुनिया के लिए यह कठिन दौर रहा है, लेकिन आज भारत एक बार फिर से इन सभी चीजों से उबरने की राह पर है। इसके लिए हमें देश में मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।
विदेश मंत्री ने कहा, जब आप अपने देश के भविष्य के बारे में सोचते हैं, तो निर्णायक नेतृत्व की आवश्यकता को जरूर ध्यान में रखें। उन लोगों के बारे में सोचें जो भारत के विकास और सुरक्षा को सर्वोत्तम रूप से सुनिश्चित करेंगे। यह ध्यान में रखें कि कौन यह सुनिश्चित करेगा कि भारत में कोई पीछे न रहे।