इस साल के रमजान माह का मुकम्मल होते हुए, चांद दिखाई देने के बाद पूरे भारत में कल यानी सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले 29 मार्च, शनिवार को सऊदी अरब में चांद दिखाई दिया था. जहां, 30 मार्च को ईद मनाई जा रही है. रमजान के बाद का यह दिन विशेष रूप से खुशी और उत्सव का दिन होता है. भारत के अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई दूसरे देशों में ईद-उल-फितर कल मनाई जाएगी.
देशभर में विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी तादाद में लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. साथ ही, परंपरागत पकवानों और मिठाइयों का दौर भी शुरू होगा. कई जगहों पर ईद के दिन विशेष मेले भी लगाए जाते हैं, जहां लोग खरीदारी करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देते हैं. ईद-उल-फितर का यह त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और इसे खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है.
ईद के दिन मुस्लिम घरों में लोग नए कपड़े पहनते हैं और घर पर सेवइयां बनाई जाती हैं. कहा जाता है कि रमजान के माह में रोज रखने एवं इबादत करने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद का दिन इनाम के तौर पर दिया गया है.
ईद की खरीददारी में जुटे लोग
ईद के पहले दिन रविवार को देश भर के बाजारों में ईद की खरीददारी करते लोग दिखाई दिए. जम्मू और कश्मीर में ईद के जश्न की तैयारी में जुटे डोडा के लोग कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े.