बेंगलुरु जा रहे विमान में आग लगने की खबर, दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग

बेंगलुरु जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के एयर कंडीशनिंग यूनिट में संदिग्ध आग लगने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण विमान राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। सूत्रों के मुताबिक, उड़ान एआई 807 संचालित करने वाला विमान राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा गया है। सूत्रों ने बताया कि विमान में 175 लोग सवार थे। 

सूत्रों के मुताबिक, विमान के एयर कंडीशनिंग इकाई में संदिग्ध आग लग गई और आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान ने शाम करीब 6.40 बजे एहतियातन सुरक्षित लैंडिंग की। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here