नीतीश के राष्ट्रीय महागठबंधन को मिला बदरुद्दीन का समर्थन

अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बनाए जा रहे राष्ट्रीय महागठबंधन का हमने स्वागत किया है। हम चाहते हैं कि यह महागठबंधन असम में भी सफल हो।

उन्होंने बताया नीतीश कुमार एक महीने में यहां आएंगे। एआईयूडीएफ प्रमुख ने कहा, हमें उम्मीद है कि ममता बनर्जी और कांग्रेस इस महागठबंधन में शामिल होंगे। अजमल ने कहा कि इस गठबंधन का गठन भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए किया गया है। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने इसी साल भाजपा के साथ नाता तोड़कर जदयू के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। तब से वह 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकजुटता की वकालत कर रहे हैं। 

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पारा अभी से हाई होने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष किसी मजबूत चेहरे की तलाश में जुटा है। नीतीश कुमार से लेकर केसीआर तक दावेदारों में शामिल हैं। राजद और जदयू के कई नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here